Product Summery
Nainsukh : Samantar Cinema Ka Punaravalokan | नैनसुख : समानांतर सिनेमा का पुनरावलोकन
***
1970-80 के दशक में बनायी गयी समान्तर सिनेमा की पिक्चरें ‘कला फ़िल्में’ कहलाती थीं। नसीरुद्दीन शाह, स्मिता पाटिल, शबाना आज़मी, ओम पुरी, फारूख़ शेख़, पंकज कपूर, अनन्त नाग, गिरीश कर्नाड, मोहन गोखले, दीप्ति नवल आदि के चेहरे नियमित रूप से उनमें नज़र आते। उन फ़िल्मों ने दर्शकों की सामाजिक चेतना और कलात्मक रुचियों को जगाया था और फ़िल्म माध्यम से उनकी अपेक्षाओं को उठाया था। यह किताब उसी समान्तर सिनेमा आन्दोलन के प्रति अनुरक्ति और अतीत-मोह का परिणाम है और उस भूले-बिसरे पैरेलल सिनेमा को भरसक याद करती है।