Product Summery
डरे और सहमे अनुराग की जिंदगी में सुचि एक तूफान की तरह आती है और उसे बदलकर रख देती है। लेकिन वो कुछ बन पाता, इससे पहले ही जोया उसे एक ऐसा सबक सिखाती है, जो वो ना चाहते हुए भी जिंदगी भर याद रखता है। अनुराग की जिंदगी कुछ ऐसी ही है। जिसमें उसके जिंदगी के कुछ जरूरी मौकों पर कोई लड़की आकर उसे किसी-न-किसी तरह से कुछ बेहतर बना जाती है। कभी ये लड़की कोई दोस्त बनकर आती तो कभी बॉस बनकर। कभी कोई लड़की बेवफा बन उसे ठुकराती है तो कोई सभी कमियों के साथ उसे अपनाती है। इन्हीं खूबसूरत हादसों की वजह से ही अनुराग 'अफलातून' बनने की राह पर निकल पड़ा है। इन बातों से बेखबर पार्थ अपने पापा को लूजर समझता है। लेकिन पार्थ की मम्मी 'यादों की अलमारी' के जरिए अनुराग को पार्थ की नजरों में हीरो बनाना चाहती है। अब अनुराग हीरो बनेगा या जीरो ही रह जाएगा? ये बात तो वक्त ही बताएगा। लेकिन ये कहानी साबित करती है कि ये दुनिया सच में गोल ही है, क्योंकि आज मिला हुआ कोई अजनबी कल फिर से जरूर टकराता है और जिंदगी में कुछ हलचल कर जाता है।