Product Summery
मयंक ने कभी सोचा न था कि एक दिन उसके नए लिखे जा रहे उपन्यास का एक किरदार उसके सामने आ खड़ा होगा और उस कहानी की हीरोइन काव्या की तलाश उसे दिल्ली से वायनाड ले जाएगी। कौन है यह काव्या, जो उसके आज और बीते कल पर भारी पड़ रही है? गर्लफ़्रेंड पूर्वा, पड़ोस में रहने वाली क्रेज़ी उमा, प्यार से भरी मारिया के साथ एक अनजाने-अनदेखे और अनकहे सफ़र पर निकल पड़ा है मयंक। क्या काव्या इन सबके बीच की कोई कड़ी है? सस्पेंस, थ्रिल और एडवेंचर से भरपूर नॉवेल ‘शैडो’ में मिलेगा इन सबका जवाब।